आजमगढ़ निजामाबाद थाना अंतर्गत ग्रामसभा सुराई मे दिनांक 01.10.2022 को वादी रजीना पत्नी सरफुद्दीन निवासी सुराई थाना निजामाबाद आजमगढ़ के द्वारा उसकी नाबालिग 15 वर्षीय पुत्री को अभियुक्त सूरज पुत्र रामसमुझ निवासी ग्राम सुराई थाना निजामाबाद आजमगढ़ द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 419/22 धारा- 363/366/120B भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । बाद विवेचना धारा 368 भादवि की वृद्धि की गई तथा अभियुक्ता विद्या देवी पत्नी रामसमुझ निवासी सुराई थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश मे आया ।
उच्चाधिकारीगण द्वारा उक्त मुकदमें में त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया आदेश के अनुपालन में उप निरीक्षक नवल किशोर सिंह मय हमराह फरिहा क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि मुखबिर सूचना मिली की साहब सुराई के अपहरण के मामले मे वांछित अभियुक्ता विद्या देवी रेलवे क्रासिग पर खड़ी है कही जाने की फिराक मे है कही जल्दी किया जाए तो पकड़ी जा सकती है मुखबिर खास की सूचना पर म0का0 संध्या सिह को साथ लेकर हमराही कर्मचारी गण की मदद से रेलवे फाटक के पास से समय करीब 12.25 बजे उक्त अभियोग मे वांछित होने की वात वताकर महिला आरक्षी संध्या सिह द्वारा हिरासत मे लिया गया । गिरफ्तारी के दौरान मा0न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। अभियुक्ता का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
मुखबिर की सूचना पर अपरहण के मामले वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
In