आजमगढ़ थाना क्षेत्र गंभीरपुर के अंतर्गत मुडहर ग्राम सभा के रहने वाले राजेश सरोज उम्र 40 वर्ष S/0 टेल्हू सरोज वह सुबह अपने घर से लालगंज किस्त जमा करने गए थे जमा करके वापस लौटते समय श्री राम गंज पहलवान ढाबा के बीच मेन हाईवे पर सुबह करीब 6:30 के बीचअज्ञात वाहन द्वारा पीछे से जोरदार मारी टक्कर मौके पर राजेश सरोज की हुई मौत हमराही द्वारा देखा गया तो तुरंत ही पुलिस चौकी गोसाई की बाजार सूचना दी गई जिससे पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
घनश्याम कुमार की रिपोर्ट
In