निजामाबाद थाने में मुकदमे में नामजद अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया

0
51

निज़ामाबाद (आजमगढ) निज़ामाबाद थाने में मुकदमें में नामजद अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया आदेश के अनुपालन विवेचक/उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला मय हमराहीयान के मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके मिलने के सम्भावित स्थानो पर दबिश दी जा रही थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त आनन्द पुत्र चन्द्रिका उर्फ चन्दू निवासी सीधा सुल्तानपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ कही भागने के फिराक में सेन्टरवा तिराहे पर किसी वाहन का इन्तजार कर रहा है मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर मैं उ0नि0 मय हमराही के सेन्टरवा तिराहे पर पहुचे की मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति के पास जैसे ही हमलोग पहुचे तो खड़ा व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसको तत्काल मौके पर ही समय करीब 09.20 पर घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम आनन्द पुत्र चन्द्रिका उर्फ चन्दू निवासी सीधा सुल्तानपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ बताया चूकि मुकदमा उपरोक्त में आनन्द उपरोक्त नामजद अभियुक्त है कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस मे लेकर वापस थाना आये। गिरफ्तारी के दौरान मा0न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। पूछताछ विवरण- पीड़िता द्वारा लगाये गये आरोप के सम्बन्ध मे अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो अभियुक्त कुछ बताने से इंकार कर रहा है।

In