आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र के अहरौला मार्ग पर सुबह करीब 10 बजे ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी। छात्रा घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर विद्यालय की बस पकड़ने जा रही थी। धक्का लगने से मोटरसायकिल चालक थोड़ी दूर पर जा गिरा और बाल-बाल बच गया। और वहीं ट्रक की चपेट में आने से छात्रा कि मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार छात्रा शिवांगी मौर्य पुत्री रामधनी मौर्य अहरौला थाना क्षेत्र के गनवारा की रहने वाली थी। वह अम्बेडकर नगर जिले के भीखपुर स्थित फूलपत्ती महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। सुबह करीब 10 बजे वह मोटर सायकिल पर सवार होकर विद्यालय की बस पकड़ने जा रही थी कि अचानक राजाराम नगर बजार में इस दौरान ट्रक से बाइक में धक्का लग गया, जिससे वह ट्रक के नीचे आ गयी और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। धक्का लगने से मोटरसायकिल चालक कुछ दूरी पर जा गिरा और बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।