थाना गंभीरपुर के भवतर कुटीर के फर्जी महंत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से जमीन को कर रहा था कब्जा
मोहम्मदपुर/आजमगढ़
जानकारी के मुताबिक कल्प देव यादव पुत्र स्वर्गीय बुद्धू यादव 51 वर्ष भटपुरा थाना खुटहन जौनपुर के निवासी हैं ।
जो पिछले 2 वर्षों के लगभग से थाना गंभीरपुर के भव तर कुटीर में सेवादर के रूप में काम करने के लिए आए थे ।
बाबा ज्ञानदास जो पहले महंत थे जिनको कल्प देव द्वारा मृतक घोषित कर यहां की महंती को हासिल करना और उनकी जमीन को कब्जा करने की नियत से फर्जी दस्तावेजों को लगाकर और अपने आप को यहां का महत घोषित करने का काम किया गया ।
वहां पर स्थित अन्य भक्त गणों से बात करने पर उन्होंने बताया कि कल्प देव 2 वर्ष पहले यहां पर साफ सफाई ,गाय पशुओं की देखभाल और खाना बनाने के नाम पर काम मांग करके अपना काम कर रहे थे लेकिन धीरे-धीरे इन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार कर यहां के बाबा ज्ञान दास को मृतक घोषित कर यहां की समस्त संपत्ति को हथियाने का प्रयास किया गया जिसके लिए इनके द्वारा छद्म नाम बाबा कल्प देवदास ग्रहण कर 2020 के लगभग बाबा को मृतक दर्शा कर उचित समय आने पर 2021 का दाखिला फर्जी महंत के रूप में कर लिया और घूम घूम कर चंदा मांग कर अपने द्वारा रचित एक एनजीओ में पैसा जमा कर रहे थे मठ की ओर से लगभग 7.5 लाख की जमीन रुपए को कैश और लगभग 15 बीघा जमीन को कब्जा करने का आरोप है इसी को लेकर थाना गंभीरपुर कि पुलिस द्वारा इनको कई दिनों से तलाश की जा रही थी लेकिन यह जब मोहम्मद पुर तिराहे के पास से जा रहे थे तभी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इनको कब्जे में ले लिया जिसके साथ ब्लैक कलर की टाटा सफारी गाड़ी और ड्राइवर के रूप में इनके पुत्र जितेंद्र कुमार को, हालांकि बातचीत करने पर उनके पुत्र जितेंद्र कुमार को पुलिस ने छोड़ दिया लेकिन बाबा को हिरासत में लेकर के थाने आई पूछताछ पर और भी चीजों की जानकारी ली जा रही है इस संबंध में थाना गंभीरपुर थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्या ने बताया कि पूछताछ की जा रही है अब आगे जैसी जानकारी होगी आप लोगों को बता दी जाएगी
इसके बाद थाना गंभीरपुर द्वारा 419 420 467 468 471 504 506 एवं 207 एमबी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।