कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में हो रहा है घटिया मटेरियल का इस्तेमाल सरकार को बदनाम कर रहे हैं अधिकारी, कर्मचारी व ठेकेदार.

0
43

तरवा आजमगढ़। तरवा विकासखंड क्षेत्र के नेवरसिया में प्राथमिक विद्यालय से सटे कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें बेहद ही खराब बिल्डिंग मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है। जहां पर बिल्डिंग में पिलर एवं एक नंबर ईट का प्रयोग होना चाहिए तथा लाल बालू का प्रयोग होना चाहिए। वहीं पर दोमा और सेमा ईंट का प्रयोग हो रहा है बिल्डिंग का दूसरे तल का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन पूरी बिल्डिंग में बाहरी पिलर एक भी नहीं है वहीं पर सफेद बालू का जमकर प्रयोग किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में बच्चों के ऊपर यह खतरा पूरी तरह से मडरा रहा है क्योंकि यह जो निर्माण कार्य चल रहा है भूकंप रोधी नियमों के विपरीत कार्य हो रहा है जिससे बच्चों के ऊपर आने वाले समय में पूरी तरह से जानलेवा साबित हो सकता है. इस प्रकरण पर जिलाधिकारी आजमगढ़ से बात हुई तो उन्होंने कहा कि हम उसको दिखवा लेंगे अब देखने वाली बात यह होगी यह विद्यालय की बिल्डिंग बनकर तैयार होकर उद्घाटन का इंतजार करेगी या फिर इस घटिया निर्माण कार्य को रोकने के लिए कौन से अधिकारी सामने आ रहे हैं घटिया निर्माण की अगर बात करें तो पूर्व में यह देखने को मिला कि पूर्व में भी कई जगह पुल बनकर तैयार थे लेकिन घटिया मटेरियल के इस्तेमाल से वह पूरी तरह से धराशाई हो गए जिससे जान माल का काफी बड़ा नुकसान हुआ और इसमें सरकार को भी काफी झेलना पड़ा.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × 2 =