मुहम्मदपुर/आजमगढ़ :-अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य आजमगढ़ मंडल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य मुहम्मदपुर को कायाकल्प योजना के तहत मिला पुरस्कार
मिला है जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर के सभी कर्मियों में हर्ष व्याप्त है।
बताते चलें कि शासन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर सुविधाएं, रखरखाव ,टीकाकरण, स्वच्छता एवं अन्य सुविधाएं को बेहतर कराने के लिए शासन की तरफ से कायाकल्प योजना की शुरुआत की गई जिसके तहत शुक्रवार को मिशन निदेशक , लखनऊ द्वारा जारी पत्र के माध्यम से जनपद के 5 स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर 74 अंक पाकर चौथे स्थान पर है वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य मुहम्मदपुर के प्रभारी चिकित्सक डॉ आर के मिश्रा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ द्वारा जनपद के पांच स्वास्थ्य केंद्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य मुहम्मदपुर चौथे स्थान पर है तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर को पहली बार शासन द्वारा कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कार मिलने पर उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्टाफ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
संवाददाता महेश कुमार