आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी पर तैनात सिपाही परमातमा यादव द्वारा पासपोर्ट रिपोर्ट के नाम पर 1000 रुपए की वसूली
मिली जानकारी के अनुसार सुराई निवासी सागर राव पुत्र राम समुझ ग्राम सुराई पोस्ट फरिहा सागर राव का आरोप है कि अपना पासपोर्ट फार्म भरा था पासपोर्ट रिपोर्ट जांच थाना निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही परमातमा को मिली सिपाही ने सागर राव से पूर्व मुकदमे और बड़े अधिकारियो का हवाला दे कर एक हजार रुपए वसूल लिए और जब पासपोर्ट रिपोर्ट नही लगी तो सागर ने सिपाही से पूछा की मेरी पासपोर्ट रिपोर्ट क्यों नही लगी तो सिपाही कहने लगे की तुम्हारे ऊपर मुकदमा लिखा गया है तुम्हारी रिपोर्ट नही लगेगी तो दिया हुआ सागर द्वारा पैसा मगने पर सिपाही वर्दी का रौब झाड़ने लगा जिससे सागर राव वहां से चला गया
सवाल यह है कि आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के इतनी सख्त कानून व्यवस्था के बाद भी आजमगढ़ पुलिस बेलगाम क्यों