सपा विधायक कमलाकान्त राजभर ने शबनम की मां को ढाई लाख रुपए का दिया चेक

0
24

मर्टिनगंज:आज़मगढ़ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर राम अचल राजभर पूर्व मंत्री सपा जिला अध्यक्ष आजमगढ़ हवलदार यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल सुरहन गांव पहुंचकर के शबनम की मां आशा को ढाई लाख रुपए के आर्थिक सहायता का चेक दिया।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव में 23 दिसम्बर को हुए दिनदहाड़े हत्याकांड के बाद शोक में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के निर्देश पर राम अचल राजभर पूर्व मंत्री सपा जिला अध्यक्ष आजमगढ़ हवलदार यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल पहुंचकर के शबनम की मां आशा को ढाई लाख रुपए के आर्थिक सहायता का चेक दे करके परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि
राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में आदेश पर यह दूसरी बार गांव पर आया है और मृतक के परिवार के हर तरह की सहायता देने के लिए समाजवादी परिवार हमेशा तत्पर रहेगा आज योगी और मोदी के सरकार में आम जनता को लूटा जा रहा है चोरी डकैती बलात्कार की घटनाएं आम हो गई है गुनहगारों को दूसरे प्रदेशों में यह सरकार शरण दे रही है और घटना करने के बाद बहुत से आरोपी दूसरे राज्यों में जाकर शरण लेते हैं और मीडिया के दबाव में आकर के गिरफ्तारी करते हैं इस अवसर पर हवलदार यादव, दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर, विधायक बेचई सरोज, पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, अरविंद कश्यप प्रमोद राजभर, सिकंदर यादव पूर्व प्रधान, महेंद्र यादव, इसरार अहमद, रामू राजभर, सुरेश राजभर, सीताराम यादव, पूर्व प्रधान रणविजय यादव , अन्य लोग भी मौजूद थे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × one =