तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल राहगीर को मारी टक्कर हालत गंभीर

0
24

आजमगढ़ थाना निजामाबाद फरिहा चौकी अंतर्गत 23/9/2023 को सुबह करीब 5:00 बजे दिव्यांश पुत्र संजय कुमार अंबेडकर प्रतिमा के पास रोड के बाएं तरफ खड़ा था तेज रफ्तार बाइक सवार जितेंद्र पुत्र विनोद व पीछे बैठा अज्ञात ने जोरदार टक्कर मारी जिससे रोड के किनारे खड़े दिव्यांश को सर में चोट लगने के कारण वह मौके पर बेहोश हो गया जिसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजन आनन फानन में ब्लाक रानी की सराय ले गए तो वहा पर डा0 ने जिला अस्पताल आजमगढ़ रिफर कर दिया परिजन ने सदर अस्पताल ले गए वहा पर भी स्थिति नाजुक बनी रही
डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिए हालत नाजुक होने के कारण परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल ग्लोबल सिधारी पर भरती कर इलाज कराने लगे लेकिन अभी भी हालत नाजुक बनी हुई है परिजनों के दिए गए लिखित तहरीर पर थाना निजामाबाद में तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर जांच शुरू कर दी गई हैं

In