फरिहा चौकी क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी लाखों रुपए के गहने नगदी पर किया हाथ साफ

0
214

निजामाबाद(आजमगढ़) -थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत फरिहा गांव में शुक्रवार की देर रात हौसला बुलंद चोरों ने तीन घरों से किया लाखों रुपए के गहने नगदी पर किया हाथ साफ क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के खिलाफ सवाल

जानकारी के मुताबिक फरिहा गांव निवासी अफ्फान पुत्र अनीश खान के अलावा फैयाज पुत्र अब्दुल अजीज और मिर्जा समीम पुत्र सरफुद्दीन के घर बीती रात चोरों ने पीछे के रास्ते घर में घुसकर की लूटपाट जिसमें अफ्फान अहमद पुत्र अनीस अहमद के घर के लगभग सभी कमरों के बाहर से कुंडी लगा कर देर रात चोरों ने घर को खंगाला जिसमें नगदी जेवरात सहित अन्य कीमती सामान जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹500000 बताई जा रही है गांव के बीचो बीच घर होने के बावजूद भी लोग सुरक्षित नहीं हैं अगर कहीं न कहीं कहा जाए तो मुख्य भूमिका पुलिस चौकी के सिपाहियों सहित चौकी इंचार्ज की है आए दिन हो रहे क्षेत्र में चोरियों से लोग परेशान नजर आ रहे हैं जबकि विगत 1 महीनों में कई चोरियां की घटनाएं बढ़ी हैं जिससे क्षेत्र के लोगों का पुलिस पर सवाल उठ रहा है वहीं पुलिस के ऊपर जब उच्च अधिकारियों का दबाव पड़ता है तब गरीब और मजलूम ऊपर अपना कहर बरसा कर अपनी नौकरी सुरक्षित कर लेते हैं जबकि सच्चाई कुछ और ही नजर आती है बीती रात हुई चोरी से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है l इस संबंध में सीओ सदर शक्ति मोहन अवस्थी से फोन पर बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाएगा l

In