तेजतर्रार उपजिलाधिकारी मेहनगर ने आंगनवाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण

0
45

मेहनगर आजमगढ़। मेहनगर तहसील क्षेत्र में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र जाफरपुर का तेजतर्रार उपजिलाधिकारी मेहनगर संत रंजन द्वारा औचक निरीक्षण किया गया ।मौके पर उपस्थित बच्चों ,गर्भवती माताओं ने बताया कि पोषाहार नियमित रूप से मिलता है पोषाहार वितरण में किसी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी नहीं है। बच्चों का वजन किया गया व उनकी लंबाई नापी गई। पोषण वाटिका का भी निरीक्षण किया गया पेयजल की स्थिति ठीक थी शौचालय की सफाई के लिए सफाई कर्मी को निर्देशित किया गया प्रधान से कह कर वाटर कूलर लगवाया गया गर्भवती माताओं को कद्दू , लौकी, पपीता के बीज वितरित किए गए। आपको बताते चलें कि जब से मेहनगर के नए उप जिलाधिकारी के रूप में संत रंजन ने कार्यभार संभाला है तबसे क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं और औचक निरीक्षण कर रहे है जिससे क्षेत्र में खलबली मची हुई है और अच्छे कार्य करने वालों की जमकर प्रशंसा भी कर रहे हैं और उन्हें जो भी सरकारी सुविधा मुहैया हो सकती है वह उपलब्ध करवा रहे हैं।

In