प्यार का नशा इस कदर चढ़ा कि नाबालिक प्रेमी जोड़े घर से फरार,भागे प्रेमी युगल चढ़े पुलिस के हाथ

0
543

फूलपुर (आजमगढ़,) कोतवाली फूलपुर पुलिस चौकी अम्बारी क्षेत्र के ग्राम सभा शेखपुर पिपरी से प्रेमी युगल प्यार का नशा इस कदर चढ़ा कि माया पुत्री रामप्रीत,चिंटू उर्फ अंकित पुत्र राम सकल,शेखपुर पिपरी से रात तकरीबन 10:00 बजे दोनों घर से भाग कर रम्मौपुर पहुंचे दोनों को संरक्षण देने वाली सोनी कुमारी पुत्री स्वर्गीय राम चन्दर माता सोमारी,भाई संदीप कुमार, सुनील कुमार,शोनू कुमार निवासी रम्मौपुर मौके सोनी के घर कोई नहीं था सोनी कुमारी कि मां समेत तीनों भाई कल शाम से ही कहीं शादी में गए हुए थे। कि माया पुत्री रामप्रीत चिंटू उर्फ अंकित पुत्र राम सकल , यह दोनों तकरीबन 3 दिनों से रात को 10:00 बजे सोनी के यहां आते थे और सुबह 4:00 बजे निकल जाते थे। आज 18/5/2022 दिन बुधवार को सुबह लेट सो कर उठने पर देखा कि बाहर उजाला हो गया है और दोनों भागने में असमर्थ रहे राहगीरों ने देखा कि एक लड़की और एक लड़का इधर उधर टहल रहे हैं । लोगों को देख दोनों वापस संरक्षण देने वाली सोनी स्वर्गीय रामचंद्र के घर वापस चले गए सूचना के मुताबिक ग्राम प्रधान दिनेश चंद्र चौरसिया मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर रहे थे कि सोनी कुमारी जबरदस्ती लड़की और लड़के को लेकर अपने घर में बंद कर दिया और लड़की लड़के के माता-पिता को सूचित कर दी। वही ग्राम प्रधान दिनेश चंद्र 112 पर कॉल कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस दोनों पक्षों के परिजनों को थाने बुलाई चिंटू उर्फ अंकित के पिता रामसकल ने साफ-साफ इंकार कर दिया।

पुलिस वालों से बात करते हुए कहा कि हम थाने पर नहीं जाएंगे जो विदित कार्रवाई करनी हो इन दोनों के खिलाफ आप करिए।

संवाददाता विनोद कुमार

In