महिला ने लगाया पुलिस प्रशासन पर भारी आरोप चेयरमैन अध्यक्ष लियाकत अली पर लगा आरोप हुआ झूठा साबित

0
85

अहिरौला/आजमगढ़

माहुल नगर पंचायत क्षेत्र के अध्यक्ष लियाकत अली के ऊपर जो अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था, वह लड़की के मां के मुताबिक झूठा है?, लड़की की मां अपने बयान में कर रही है कि चेयरमैन ने हमारे लड़की का अपहरण नहीं किया था । बता दें कि चेयरमैन माहुल के ऊपर दलित लड़की के भगाने व अपने घर में रखने के आरोप में 17 जुलाई को अहरौला पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था, वहीं लड़की की मां ने साफ शब्दों में कह दिया है, कि चेयरमैन लियाकत अली ने हमारी लड़की का अपहरण नहीं किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, यही नहीं बुधवार को पुलिस जिला अस्पताल लेकर लड़की को पहुंची, और उसका मेडिकल परीक्षण कराना चाहा, लेकिन लड़की व उसकी मां के विरोध के बाद लड़की का मेडिकल परीक्षण नहीं हो पाया, सूत्रों से खबर मिली है कि पुलिस लड़की को कोर्ट में 164 का बयान कराने के लिए ले गई है । लड़की की मां कि जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है, उसमें लड़की की मां कर रही है, कि हमारी लड़की एक लड़के के साथ कहीं चली गई थी, जिसका हम ने थाने पर तहरीर दिया और गुहार लगाई कि हमारे लड़की को वापस कराया जाए, इसके बाद हमको दूसरे दिन पुलिस आई और गाड़ी में बैठा कर ले गई, और हमारा जबरदस्ती अंगूठा लगवा लिया, और कहा कि तुम्हें 20-25 हजार रुपया मिलेगा, चलो केस लड़ो, वायरल वीडियो में लड़की की मां कह रही है, कि हम चेयरमैन के घर पर बीड़ी बनाने का काम करते है, हमारी लड़की वहीं वापस आ गई थी, लड़की की मां अपने बयान में कह रही है कि हमारी लड़की आ गई है, और हमने अपना प्रार्थना पत्र जो पुलिस थाने में दिया था, उसको उठा लिया है, कहा कि लड़का और लड़की के बीच समझौता हो गया है, लड़का अपने घर और हम अपने घर हैं, हमको बाद में जानकारी हुई कि चेयरमैन पर मुकदमा दर्ज हो गया है, हमने किसी पर यानी चेयरमैन पर कोई आरोप नहीं लगाया है, लड़की की मां का आरोप है कि पुलिस जबरदस्ती हमारी लड़की का डाक्टरी मुआयना करान चाहती है, वायरल वीडियो में लड़की की मां कह रही है कि हमारी लड़की मेडिकल नहीं कराना चाहती हैं, हमारे साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ है, यही नहीं हमारे पति भी नहीं चाहते कि हमारी लड़की का झूठा मेडिकल कराया जाए, कहा की हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं डाल रहा है, हम स्वेच्छा से अपने लड़की का मेडिकल नहीं करना चाहते हैं, इस मामले में चेयरमैन माहुल निर्दोष हैं, मैं उनके यहां कार्य करती हूं ।
*क्राइम रिपोर्टर फूलपुर तहसील की रिपोर्ट*

In