अज्ञात बोलेरो ने दो पहिया वाहन को साइड मारकर फरार ब्लॉक पल्हना आजमगढ़

0
80

 

ग्राम कटाई का निवासी भगवानदास सुपुत्र दीपू लालगंज सिनेमा हॉल के बगल में फोर व्हीलर वाहनों की रिपेयरिंग करता है वह दुकान से करीब 8:00 pm को घर के लिए निकला रास्ते में रडमो मोड़ पर तेज रफ्तार बोलेरो टक्कर मार कर निकल ली टीपू घायल अवस्था में गिर गया वहां के लोगों ने जब टीपू को घायल अवस्था में देखा तो किसी माध्यम से उसके परिजनों को फोन करके बुलाया गया टीपू के परिजनों ने तुरंत उसे उठाकर लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे देखा कि उसके सर में अधिक चोट लगी है तो फिर उसे आजमगढ़ सदर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया आजमगढ़ सदर हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा टीपू का ट्रीटमेंट चालू कर दिया गया वही बोलेरो चालक फरार है उसका कोई पता नहीं चला

In