दीदारगंज थाना प्रभारी द्वारा जूता,साफा धोती देकर चौकीदारों को किया गया सम्मानित

0
236

दीदारगंज/ आजमगढ़ : गांवों में सूचना तंत्र मजबूत करने के उद्देश्य पुलिस महकमा चौकीदारों को सक्रिय करने में जुट गया है, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा भी सभी थानों के चौकीदारों को जूता, साफा, टॉर्च, धोती आदि देकर सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में दीदारगंज थाना परिसर में रविवार को सीओ फूलपुर गोपाल स्वरूप बाजपेई के द्वारा चौकीदारों को जूता, धोती, साफा, स्वेटर वितरित किया गया। पुलिस अधिकारियों से सम्मान पाकर चौकीदारों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर थानाध्यक्ष दीदारगंज कौशल कुमार पाठक सहित थाने पर नियुक्त दर्जनों चौकीदार मौजूद थे।

In