आजीविका सखी की लिखित परीक्षा हुई संपन्न

0
49

 

ब्लॉक पल्हना आजमगढ़

आजीविका सखी की लिखित परीक्षा ब्लॉक पल्हना आजमगढ़ में आज दिनांक 29/09/2023 को कराई गई जिसमें कुल आवेदको की संख्या लगभग 72थी परीक्षा से एक घंटा पहले बुलाया गया था सबको फिर भी कुछ लोग आते आते परीक्षा के समय तक आए और परीक्षा को शांतिपूर्वक कराया गया परीक्षा कराने वाले समूह के पदाधिकारी जो ब्लॉक पर तैनात रहे राधेश्याम ब्लॉक प्रबंधक मिशन आशीष ब्लॉक परियोजना प्रबंधक चंदन यादव ग्राम विकास विभाग सभी पदाधिकारी द्वारा शांतिपूर्वक लिखित परीक्षा कराई गई परीक्षा कराने के बाद 30 मिनट का लंच रखा गया लंच के बाद फिर वाइबा कराया गया वाइबा में 5-5 महिलाओं से सवाल जवाब किया गया इसी के आधार पर हर ग्राम सभा से एक आजीविका सखी को नियुक्त किया जाएगा नियुक्ति होने के बाद उनकी ट्रेनिंग होगी उसके बाद उन्हें अपने-अपने ग्राम सभा का कार्यभार संभालने के लिए दिया जाएगा

In