आजमगढ/निजामाबाद थाना क्षेत्र के सुराई गांव में शराब पीने वाले को,पुलिस ने बनाया शराब व्यापारी

0
0

फरिहा आजमगढ/निजामाबाद थाना क्षेत्र के सुराई गांव के रहने वाले मिस्त्री और लेबर को शराब पीना पड़ा भारी पुलिस 10 लीटर कच्ची शराब संग भेजा जेल सिफारिश करने के बाद मिस्री को छोड़ा थाने से लेबर रविन्द्र को भेजा जेल क्षेत्र वासियो मे पुलिस के इस कृत्य से दहशत ।सीधे साधे व्यक्तियो को पुलिस अपराधी बनाने मे कोई कसर नही छोड़ रही है ।उदाहरण के तौर पर रविन्द्र पुत्र दल सिंगार 40 वर्ष ने पुलिस पर आरोप लगाया कि हम लोग 17 /8/20 को शाम के समय फरिहा बाजार से मजदूरी करके वापस घर सुराई आ रहे थे और दिन भर कड़ी मेहनत करने के बाद हम लोग बाजार मे शराब पी लिए थे और बाजार से रात करीब 7 व 8 बजे के बीच निकलकर काटे वाली बाग के पास पहुचे थे कि फरिहा चौकी इंचार्ज रत्नेश दुबे सहित अन्य पुलिस कर्मी आ गये और हम लोगो को पकड़कर फरिहा चौकी पर ले आये इसके बाद निजामाबाद थाने भेज दिया गया रात भर थाने मे बैठाया गया और मारा पीटा गया और पुलिस ने मेरे जेब से 200 रूपये भी निकाल लिए जो दिनभर की मजदूरी करने के बाद बचा था इसके बाद 10 लीटर कच्ची शराब और शराब को गांवो मे घूमकर बेचने के आरोप मे सम्बन्धित धाराओ मे चलान कर दिया गया रविन्द्र ने बताया कि पुलिस के लोग हमे बघौरा गांव के सामने कांटे वाली बाग से पकड़ा था लेकिन बाद मे प्रेस नोट मे गिरफ्तारी बड़ागांव पुलिया से दिखाया गया और हम लोग सिर्फ शराब पीये थे न कि हम लोग शराब बनाते और बेचते थे दिन भर मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से अपना और परिवार का भरण पोषण करते है लेकिन पुलिस के लोगो ने हमको अपराधी बना दिया । वही पिड़ीत के चचेरे भाई कुलदीप ने बताया की रविन्द्र सिर्फ शराब पीता है लेकिन कभी शराब नही बेचता है वह मजदूरी का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है ।पुलिस के इस कृत्य से क्षेत्र के जनता मे दहशत का माहौल बन गया है कि पुलिस जब चाहे जिसे चाहे संगीन धाराओ मे जेल भेज सकती है । एक सवाल उठता है हर गिरफ्तारी पुलिस बड़ागांव पुलिया और गन्धुवई मोड़ क्यो दिखाती पकड़कर लाती है घर से दिखाती है बड़ागांव पुलिया आखिर हर अपराधी इन्ही दो जगहो पर क्यो आते है और उन्हे पुलिस आसानी से पकड़ लेती है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें