मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए किया गया धुआरा मवेशियों को पड़ा भारी

0
0

 

विजय पुत्र भोजू निवासी ग्राम सभा कटाई विजय की पत्नी अपनी मड़ाई में मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए धुंआ की थी और उसमें आग लग गई जिसके वजह से 4 बकरे जलकर मर गए आग भी इतनी भयानक थी की ग्रामीणों द्वारा उसे बुझाया भी नहीं गया और उसमें बहुत बुरी तरह से 4 बकरे जलकर मर गए जबकि बताया गया कि उसमें एक बकरा करीब 20:25 किलो का था और बाकी सब 10 पांच 15 किलो के थे

In