सफाई ना होने से संक्रामक बीमारियों को न्योता दे रहीं नालियां,सफाइ कर्मी बने कलेक्टर

0
0

फूलपुर (आजमगढ़):- कोरोना वाइरस से बचने के लिये प्रदेश में हाई अलर्ट घोसित किया गया है चिकित्सा विभाग ने सफाई पर विषेष ध्यान देने को कहा है वहीं गांव में पडी़ नालियां गन्दगी से बजबजा रही हैं और सफाई कर्मी मौज ले रहे है|

केवल कोरोना वायरस की ही बात नहीं है इस तरह से सफाई ना होने से और भी बीमारियों के पनपने की आशंका बढ़ जाती है|
विकाशखण्ड फूलपुर के अन्तर्गत ईशापुर पडि़राव गांव में सफाई कर्मी के द्वारा नाली की सफाई ना करने का मामला सामने आया है |
रामधनी प्रजापति ने बताया की नाली की सफाई कभी नहीं होती है और पानी इतना गन्दगी भरा है की बदबू बहुत आती है सफाई कर्मी रामआसरे चौहान से कई बार कहे भी लेकिन कोई असर ही नहीं होता, सफाई करने को कहा जाता है तो ऐसे बात करते हैं जैसे कलेक्टर यही हैं|

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें