रोड हादसा में आमने-सामने से जोरदार टक्कर होने से एक की गई जाए

0
1

 

बरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलाहाबाद गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजेपुर ग्राम के पास जल जीवन निगम की टंकी बन रही है उसी के सामने रोड पर बालू रखा हुआ था राम अवतार पुत्र रामराज उम्र 32 वर्ष आज करीब शाम 6:30 बजे टंकी से डीजल लेकर अपने घर राजेपुर जा रहे थे तभी पीछे से तीन बाइक पर सवाल व्यक्ति ने जोरदार टक्कर मार दी और टक्कर का कारण बाइक बालू पर गई और नियंत्रित हो गई साईकिल सवार गिरा और अचेत हो गया बाईक सवार दो फरार हो गए एक का पैर टूट गया गोसाईगंज ग्राम का रहने वाला है साइकिल सवार को बाइक वालों ने पीछे से मारा टक्कर साइकिल सवार की मृत्यु हो गई

पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × four =