बरदह थाना क्षेत्र ग्राम मिर्जापुर जगदीशपुर युवक क्रिकेट खेल कर मुस्लिम बस्ती से अपने घर की तरफ जा रहा था कलीम नाम के युवक से कुछ विवाद हो गया कलीम ने अपने दोस्तों को वहां पर बुला लिया 8 की संख्या में पहुंच गए तेजस्वी यादव का कहना था कि पीछे से हमारे सर पर लाठी से वार कर दिए जिससे हम बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर गए इसकी जानकारी घरवालों को मिली तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई बरदह थानाध्यक्ष ठेकमा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर सूझबूझ से काम लिए जिससे कोई बड़ी घटना न हो सके आपको बता दें कि पुलिस जैसे मिर्जा जगदीशपुर का महावल कुछ उपद्रवी तत्व बना रहे थे ऐसे में बड़ी घटनाएं हो सकती थी लेकिन पुलिस की बुद्धिमानी सतर्कता से उपद्रवी तत्व नाकाम रहे पीड़ित तेजस्वी यादव बरदह थाने पर एप्लीकेशन दिए पुलिस मेडिकल कराकर कलीम, सहसाह पुत्र जुम्मन महताब पुत्र अल्ताफ मुहिम पुत्र दिलसेर इरफान पुत्र दिल शेर शादाब पुत्र अल्ताफ साजिद पुत्र गुलशेर फहीम पुत्र अरबी इन 8 लोगों के खिलाफ धारा संख्या 323 506 34 मुकदमा लिखवाया गया पुलिस दबिश देकर आठों मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे पुलिस का कहना था कि शांति व्यवस्था में जो भी खलल डालने की कोशिश करेगा उसके साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी
दो पक्षों की घटना को विफल करने में कामयाब रही पुलिस
In