देवनगर के पास भुजैनिया मीरपुर प्रतापपुर के पास,अखण्डनगर रोड पर बाइक सवार एक ट्रक की चपेट में आ गया। बाइक पर दो चचेरे भाई देवनगर की तरफ से बीबीगंज की तरफ जा रहे थे।अचानक सामने से आ रही ट्रक चपेट में आ गए।जिससे मौके पर एक कि मौत हो गयी, और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहाँ उपस्थित लोगों ने बताया कि मरने वाले युवक का नाम कल्लू है। जो रुपईपुर बभनपुरवा अखण्डनगर सुल्तानपुर के मुरली राजभर का पुत्र है। उसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है ।तथा घायल युवक का नाम गुड्डू बताया जा रहा है। उसकी उम्र लगभग 20 उम्र है। जो लौटूराम राजभर का पुत्र है। घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। जिससे उसकी हालात गंभीर है। और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
रिपोर्ट,ब्यूरो चीफ़ – मन्त्री कुमार
In
