अम्बारी/आज़मगढ़ ट्रांसफॉर्म में कनेक्शन करते समय करंट लगने से युवक बुरी तरह झुलसा

0
0

अम्बारी आज़मगढ़। शनिवार को फूलपुर,कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा हाजीपुर अम्बारी में ट्रांफार्मर में कनेक्शन ज्वाइंट करते समय अभिषेक यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र फूलचंद यादव निवासी ओरिल ट्रांसफॉर्मर का करंट लगने से झुलस गया और ट्रांसफॉमर्स नीचे गिरने की वजह से गम्भीर रूप से घायल हो गया वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंच जाएं जिसका फूलपुर के निजी अस्पताल में इलाज़ किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक घायल लाइन मैन ठेकेदारी पर काम करता है। शनिवार को हाजीपुर अम्बारी कन्या उमा विद्यालय के पास (हाजीपुर सेक्सन) के ट्रांफार्मर की फिटिंग कर ट्रांसफर में कनेक्सन के लिए सिडाउन 33 केवी फूलपुर से करीब 3:30 बजे लिया जिसकी मौखिक पुस्टि के बाद खम्बे पर जैसे ही चढ़ तार छूते ही तार से करंट का झटका लगा और तेज़ आवाज़ के साथ नीचे गिर गया। वहां मौजूद एक अन्य लाइन मैन स्थानिय लोग उसे लेकर फूलपुर ट्रामा सेंटर में पहुँचे जहां हालत गम्भीर बताते हुए इलाज सुरू कर दिया गया। लाइन मैन के गम्भीर रूप से झुलसने से बिजली विभाग की घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों में काफ़ी आक्रोश है वहीं मौके पर कोतवाली फूलपुर पुलिस ने पहुंचकर घायल का बयान लिया व स्थिति को संभालने की भी कोशिश करती रही।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें