कोरोना का क़हर :महाराष्ट्र में 165 नए मामले 3081 लोग संक्रमित,जूहु थाना का कॉन्‍स्‍टेबल भी मिला पाज़िटिव

0
0

मुंबई :देश में सबसे अधिक कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे महाराष्ट्र में गुरुवार को 165 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 3,081 पर पहुंच गई है. वहीं, संक्रमितों में जुहू पुलिस स्‍टेशन का एक कॉन्‍स्‍टेबल भी कोरोना वायरस से संक्रमित निकला हैएक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 107 मामले मु्ंबई शहर से और 19 पुणे से सामने आए हैं. इसके अलावा 11 नए मामले नागपुर, 13 ठाणे, चार-चार पिंपरी चिंचवड़ (पुणे) और मालेगांव (नासिक), दो-दो नवी मुंबई और वसई-विरार (पालघर) और एक-एक मामला अहमदनगर, चंद्रपुर तथा पनवेल (रायगड) से सामने आया.

मुंबई में जुहू पुलिस थाने का एक कॉन्स्टेबल कोविड-19 से संक्रमित
मुंबई जुहू पुलिस थाने के एक कॉन्स्टेबल के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारी ने बताया कि कॉन्स्टेबल के सम्पर्क में आए अन्य पुलिस कर्मियों की भी जांच की जाएगी. कांदिवली का रहने वाला यह कॉन्स्टेबल पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब होने की वजह से छुट्टी पर था.कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद उसकी जांच की गई और बुधवार को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सात- आठ पुलिस अफसरों के नमूने भेजे जाएंगे
जुहू पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक पंड्रीनाथ वावहल ने कहा, ”कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उसके सम्पर्क में आए सात-आठ अधिकारियों के नमूने भी जांच के लिए भेजे जाएंगे.” इस महीने कुरार पुलिस थाने का एक उप-निरीक्षक भी वायरस से संक्रमित पाया गया था.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें