चंदौली जिले में पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच आए दिन तनातनी देखने को मिल रही है। जिसको लेकर तहसील के अधिवक्ताओं ने धानापुर के एक एसआई द्वारा दुर्व्यवहार और बदसलूकी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। तहसील से सीओ कार्यालय तक पैदल मार्च कर विरोध जताते हुए घटना से सीओ को अवगत कराया। चेताया कि शीध्र कार्रवाई नही हुई तो अधिवक्ता पूरे जनपद में आन्दोलन के लिये सड़क पर उतरेंगे।
धानापुर थाना क्षेत्र के जीयनपुर गांव निवासी अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह रास्ते के विवाद को लेकर एसडीएम से न्याय की गुहार लगाया था। एसडीएम ने तीन फीट गली छोड़कर निर्माण कराने का निर्देश दिया था।
अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि धानापुर थाने का एसआई अधिवक्ता को थाने पर बुलाकर बदसलूकी और दुर्व्यवहार किया। यही नहीं अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई व दूसरे विधि से समझाने की चेतावनी दिया।
साजु थॉमस, के मास न्यूज़, चन्दौली
