जनपद चंदौली से है जहां पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे वांछित वारंटी व शरारती तत्वों की धरपकड़ के चेकिंग अभियान में पुलिस को विभिन्न स्थानों से पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने एक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के सोने व चांदी के आभूषण बरामद की है मामले का पर्दाफाश करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए यह तीनों युवक विगत माह के हेतिमपुर व महरहेया गांव में एक मकान को निशाना बनाते हुए नगदी से सामानों पर हाथ साफ कर दिए थे। चोरी की घटनाओं को अंजाम से मिले कीमती आभूषण कुल बिक्री करने के लिए एक स्थान पर ले जा रहे थे इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कुछ युवक सोने व चांदी की कीमती आभूषण बिक्री करने के लिए ले जा रहे हैं जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है। मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस ने अपना जाल बिछा कर लोगों का आने का इंतजार करने लगी तभी कुछ समय उपरांत तीन युवक आते दिखाई पड़े जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लगी। पुलिस ने उन्हें रोककर प्रारंभिक पूछताछ करने लगी तो संतुष्ट जवाब न मिलता देख पुलिस के द्वारा उनकी जामा तलाशी ली गई तो जामा तलाशी के दौरान युवकों के पास से तमंचा व कारतूस मिले पुलिस ने पकड़ कर थाने ले आई जहां उनके सामानों की तलाशी के दौरान दो दो अंगूठी,एक नथुनी, एक पायल,एक करधनी एक अदद देसी तमंचा, जिंदाा कारतूस मिले पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान युवकों ने अपना नाम और पता कवईपहाड़पुर धानापुर निवासी सरवैष , वीर बहादुर सिंह रमेश बिंद बताते हुए बताया कि विगत कुछ दिनों पूर्व में चोरी की घटना हम लोग दिए थे। इन सामानों को हम बेचने जा रहे थे तभी हम लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गये।
साजु थॉमस
के मास न्यूज़ चन्दौली
