Azamgarh/विकास खंड ठेकमा के अंतर्गत ग्रामसभा छत्तरपुर के ग्रामीणों ने आज ठेकमा ब्लॉक परिसर में आवास को लेकर धरना प्रदर्शन किए जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानपति व सेक्रेटरी की मिलीभगत से पात्रों को आवास न देकर आपात्रों को आवास वितरण किया गया है ग्रामीणों में आक्रोश है की सरकार की योजनाओं का हो रहा है ग़लत इस्तमाल। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानपति अशोक सरोज के द्वारा ग्रामीणों से आवास को लेकर पैसा मांगा जाता है जिसमें ग्रामीणों ने सिकरेट्री राजकुमार जायसवाल पर आरोप लगाया की गांव में कभी भी पात्र व अपात्र जांच के लिए नहीं आए और ब्लाक पर बैठ कर सब पुर्ति कर लेते है। मौके पर BDO उपस्थित नहीं थे। वर्तमान समय में प्रशासक के रूप में ADO पंचायत मिथिलेश राय को ज्ञापन सौंपा गया और ADO पंचायत के द्वारा अश्वासन दिया गया कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। जिसमे ग्रामीणों ने यह भी कहा की कारवाई ना होने पर हम D M कार्यालय आज़मगढ़ जाएंगे मौके पर उपस्थित योगेंद्र सरोज केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन जिला उपाध्यक्ष आज़मगढ़, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामधनी सरोज,पूर्व प्रधान श्यामबिहारी सरोज,रामधनी सरोज,राजकुमार रामभुवन, रामसुरत,सोनू, हरिसाम विश्वकर्मा,राजेश गौतम,और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
In
