दुलारे शाह बाबा का उर्स मनाया गया हर धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

0
0

प्रयागराज :- कौशांबी जिला के जहिदपुर में दुलारे शाह बाबा का उर्स मनाया गया उसमें हर धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और चादर पेश की लोगों का यह कहना है की दुलारे सा बाबा वारसी सिलसिले से हैं और इनकी दोआ का यह आलम था कि जिसको यह जो कह देते थे वह हो जाता था उनकी दरगाह की जियारत के लिए देश परदेश से जायरीनों का मजमा लगा रहता है लोगों का यह भी कहना है की इन की बारगाह में दुआ मांगने से हर मुराद पूरी होती है लोगों ने फूल की चादर चढ़ाकर देश में चल रही महामारी कोविड-19 के लिए भी दुआ की की अल्लाह अपने वलियों के सदके मैं हमारे मुल्क से इस बीमारी को खत्म करें और देश में अमन शांति भाईचारा कायम रहे

प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की रिपोर्ट*

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें