फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ने अदालत से अलग-अलग मुकदमों में गैर-हाजिर चल रहे 3 अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है| गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सलीम, खालिद और सुनील का नाम शामिल है|
आरोपी सलीम उर्फ सल्लम पुत्र जाकिर हुसैन गांव धौज, फरीदाबाद का रहने वाला है जो थाना एनआईटी में चोरी की धारा के तहत दर्ज मुकदमा नंबर 67/2016 में अदालत से लगातार जानबूझकर गैरहाजिर चल रहा था जिसके चलते अदालत ने इसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था जिसे क्राइम ब्रांच 85 ने गिरफ्तार कर लिया है|
आरोपी खालिद पुत्र गफ्फार भी गांव धौज, फरीदाबाद का रहने वाला है जिसपर वर्ष 2018 से चेक बाउंस का केस चल रहा था जिसमे लगातार गैरहाजिरी के चलते अदालत ने इसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था जिसे कल क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 द्वारा गिरफ्तार किया गया है|
आरोपी सुनील पुत्र रमेश चन्द्र तिरखा कॉलोनी, बल्लबगढ़, फरीदाबाद का रहने वाला है जो थाना सेक्टर 7 में चोरी की धारा के तहत दर्ज मुकदमा नंबर 351/2013 में अदालत से गैरहाजिर चल रहा था जिसके चलते अदालत ने वर्ष 2018 में इसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था जिसे क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने गिरफ्तार कर लिया|
रिपोर्टर
अभय गिरी
