तरवां,आजमगढ़। आजमगढ़ जिले का बहु प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट बाराह कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पकड़ी कला ग्राम सभा में सन 1989 से होता चला आ रहा है। यह आजमगढ़ जिले का बहुत प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसका काफी बड़ा नाम है जिले स्तर की टीमें इस टूर्नामेंट में शिरकत करती हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन हर वर्ष 25 दिसंबर को शुरू होता है और नए वर्ष के 1 दिन पहले नए वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ ही इस टूर्नामेंट का समापन किया जाता है। 33 वर्षों से इस टूर्नामेंट की गरिमा को यहां के लोगों ने बनाए रखा है । यहां के सक्रिय कार्यकर्ता ,पूर्व खिलाड़ी, एवं सक्रिय प्रबंधकों के देखरेख में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। आज इस टूर्नामेंट के समापन करता के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं बहुजन समाज पार्टी के नेता प्रदीप सिंह कबूतरा रहे तथा उनके साथ ही रानीपुर धरनीपुर से महा प्रधान संजीव सिंह उर्फ बंटू तथा अर्जुन प्रताप, लहुवा कला से महा प्रधान पद के प्रत्याशी नित्यानंद सिंह उर्फ नितालु सिंह ने शिरकत किया। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदीप सिंह ने बताया कि वह अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि बाराह की धरती से उनका काफी पुराना रिश्ता रहा है और यहां की जनता उन्हें काफी मान सम्मान देती है। युवाओं को यह भी संदेश दिया कि खेल स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है ।वह इसी तरह अपने गांव जिले तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। महा प्रधान बंटू सिंह ने भी क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया । युवाओं को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखानी चाहिए और आगे चलकर वे एक दिन देश का नाम रोशन करें। इस टूर्नामेंट को आयोजन करवाने में जिनका बहुत बड़ा योगदान रहता है उनमें संदीप सिंह उर्फ भोलू ,रबिषेक सिंह ,अतुल सिंह ,दीपक सिंह, रवि सिंह, गुड्डू सिंह ,राजू सिंह, विनीत सिंह, रवि रावत, उत्पल सिंह आदि तमाम सक्रिय कार्यकर्ताओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। यहां के पूर्व क्रिकेटरों ने आज के नव युवकों का तहे दिल से हार्दिक उनका धन्यवाद दिया कि 33 वर्षों से चली आ रही परंपरा को आज भी गांव के युवा जीवंत रखे हुए हैं जो कि क्षेत्र के लिए और गांव के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
बाइट। प्रदीप सिंह कबूतरा (समाजसेवी)
बाइट। संजीव सिंह उर्फ बंटू महा प्रधान
