महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिरने से अब तक 20 लोगों की मौत,राहत-बचाव कार्य अभी भी जारी

0
0

महाराष्ट्र/महाराष्ट्र के भिवंडी में सोमवार सुबह तीन मंजिला इमारत गिरने से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, लगभग 28 घंटे बीत जाने के बाद भी NDRF और स्थानीय प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा राहत और बचाव कार्य जारी है. मृतकों में आठ बच्चे दो से 14 साल के बीच के हैं. भिवंडी निजामपुर सिटी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BNCMC) के अधिकारियों के अनुसार, अभी भी लगभग 20 से 25 लोग मलबे के अंदर फंसे हुए हैं. BNCMC के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी और विवरण के अनुसार अब भी मलबे के अंदर 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका है.एक निकाय अधिकारी ने बताया कि धमनकर नाका के पास नरपोली में पटेल परिसर स्थित इमारत सोमवार तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर गिर गई. हादसे के समय उसमें रहने वाले लोग सोए हुए थे. बता दें कि यह घटना महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक आवासीय इमारत के ढह जाने के लगभग एक महीने बाद हुई है. रायगढ़ में सात साल पुरानी पांच मंजिला इमारत के ढहने से 13 लोगों की मौत हो गई थी. बिल्डिंग में 45 से अधिक फ्लैट थे.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें