नई दिल्ली :रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारतीय रेल किसी भी जिले से ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेन चलाने को तैयार है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिलाधिकारी उनके जिले में फंसे कामगारों की सूची तैयार करेंगे
उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टरों को राज्य नोडल अधिकारियों के साथ-साथ रेलवे द्वारा नामित नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय करना होगा. रेल मंत्री ने कहा, “प्रवासी श्रमिकों को राहत देने के लिए, भारतीय रेलवे देश के किसी भी जिले से ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें चलाने के लिए तैयार है. जिला कलेक्टरों को फंसे हुए श्रमिकों और उनके गंतव्य की सूची तैयार करनी होगी और राज्य नोडल अधिकारी के माध्यम से रेलवे को भेजना होगा.”
In
