केंद्र सरकार का फ़ैसला :प्रवासी मज़दूर सहित इन लोगों को मिलेगी आवाजाही में छूट,क्या है शर्तें

0
0

नई दिल्ली :कोरोना वायरस के बीच चल रहे लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. अपने घरों से दूर लोगों को आवाजाही की इजाजत मिल गई है. कुछ शर्तों के साथ जिन्हें छूट देने की बात कही गई है, उनमें प्रवासी कामगारों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्र शामिल हैं. लॉकडाउन में ये छूट कुछ शर्तों के साथ दी जा रही है. लॉकडाउन तीन मई को ख़त्म हो रहा है, इससे पहले ही सरकार ने ये फैसला किया. ऐसी भी संभावना है कि लॉकडाउन कुछ शर्तों के साथ बढ़ाया जा सकता है,गृहमंत्रालय के अनुसार- सभी राज्यों को फंसे हुए लोगों को भेजने, अपने यहां बुलाने के लिए नोडल प्राधिकारी नियुक्त करने होंगे और मानक प्रोटोकॉल तैयार करना होगा. नोडल अधिकारी अपने राज्यों या केंद्र शासित क्षेत्रों में फंसे लोगों को पंजीकृत करेंगे. अगर फंसे हुए लोगों का समूह एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना चाहता है तो राज्य एक-दूसरे से परामर्श कर सड़क मार्ग से आवाजाही पर परस्पर सहमत हो सकते हैं.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें