चहानिया ब्लॉक के अंतर्गत नदेसर गाँव में 15 वर्षों से 10 कड़ी का रास्ता बना नाली

0
0

चंदौली के चहानिया ब्लॉक अंतर्गत नदेसर गांव में 10 कड़ी का खड़ंजा जो 15 सालों से पूरे गांव का पानी नाली ना होने के कारण से पूरा भरा होता है यहां के आने जाने वाले काफी परेशान रहते हैं। बातें तो बहुत लोग बना जाते हैं। ऐसा गांव वालों का कहना है कि कोई व्यक्ति ऐसा अभी नहीं है जिससे नाली के बारे में खड़ंजा के बारे में कि पानी भर रहा है इसे साफ करवाया जाए या तो नाली बनवाया जाए ऐसी बातें ना की गई हो लेकिन कोई सुनवाई नहीं गांव के प्रधान और भी अधिकारीगढ़ निरीक्षण तो किए पर गांव वालों का कहना है ना ही इस पर विचार किया जाता है और ना ही कोई बनवाने के लिए सोचता है उस खड़ंजा से मेन रोड तक जाने के लिए या तो हमें पैदल बचते बचाते जाना पड़ेगा या फिर 500 मीटर घूम के उसके बाद आप मेन रोड तक जाएंगे इसलिए शॉर्टकट लेने के लिए लोग ज्यादातर इसी रास्ता से परेशानियों को अपने सर उठाते हुए आते जाते रहते हैं जब स्कूल कॉलेज खुलते हैं तो यहां पर भी सामने श्री बालाजी कंप्यूटर संस्थान एंड कन्वेंट स्कूल चलता है उसमें पढ़ने वाले बच्चे भी इसी रास्ते से गुजरते हैं काफी परेशानियों के बावजूद भी इसका कोई निवारण नहीं है।

रविन्द्र यादव, के मास न्यूज़,
चन्दौली।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें