जिला अधिकारी चंदौली श्री नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री अमित कुमार द्वारा थाना सैयदराजा क्षेत्र बरठी, कमरौर में झुग्गी/झोपड़ी में रह रहे लोगों कों इस ठंड से बचाने हेतु कम्बल वितरित की गयीं। पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने इस अवसर पर कहा कि यह हम सबका दायित्व है कि हर जन को सुरक्षा व सहयोग प्रदान कर लोगों के जीवन की रक्षा करें और गरीब लोग जो झुग्गी/झोपड़ी व खुले आसमान के नीचे इस कडाके की ठण्ड में जीवन यापन को विवश हैं उनकी सहायता करें। ऐसे ही आज 100 से अधिक लोगों को कम्बल वितरित की गयी है और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम चलाये जाते रहेगें।
साजु थॉमस, के मास न्यूज़, चन्दौली।
In
