थाना करेली सैदपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बख्शी मोड़ा करेलाबाग संपर्क मार्ग पुल के नीचे मिली डेड बॉडी

0
0

थाना करेली सैदपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बख्शी मोड़ा करेलाबाग संपर्क मार्ग पुल के नीचे मिली डेड बॉडी प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक दिलीप भारतीय 45 वर्ष पुत्र काशी मृतक के चार पुत्रो का नाम संदीप21, दीपक17, धीरज12 युवराज 8
पता: पूरे फतेह मोहम्मद तलैया रामनगर नैनी शनि देव मंदिर के समीप। ग्राम बख्शी मोड़ा अपने साले प्रकाश की लड़की की शादी में उपस्थित हुए थे बताया जा रहा है पिछले एक महीना से इसी ग्राम बख्शी मोड़ा में रह रहे थे।
क्षेत्र के लोगों के अनुसार बताया जा रहा है तकरीबन रात बीती रात 2:00 बजे के बाद से यह गांव में नहीं थे सुबह शौच के लिए निकलने वाले लोगो की नजर पड़ी तो देखा बक्सी मोड़ा से करेलाबाग संपर्क मार्ग पुल के नीचे एक मृत्य पड़ी डेड बॉडी को देखकर भयभीत हुए लोग। उसके बाद गांव में लोगों ने जब सूचना मिली तो पता चला कि दिलीप भारतीय के डेड बॉडी है। उसके बाद संबंधित थाना को सूचित किया गया मौके पर पहुंचे एएसआई कौशलेंद्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ डेड बॉडी का पंचनामा भरवा कर मर्चरी भेजने का प्रबंध किया।
परिवार में शोकाकुल का माहौल।

In