देवगाँव के तिरौली मोड़ के समीप ज़िला पंचायत प्रत्याशी श्याम कन्हैया यादव को बदमाशों ने मारी गोली

0
0

लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में बदमाशों ने बुधवार देर शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया यहाँ ज़िला पंचायत प्रत्याशी श्याम कन्हैया यादव को गोली मार कर फ़रार हो गये प्राप्त जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के रामचन्द्रपुर निवासी श्याम कन्हैया यादव पुत्र राम समुझ यादव उम्र 40 वर्ष देवगाँव के चौकी से तेरही से होकर अपने घर को जा रहे थे देवगाँव जिवली रोड पर तिरौली मोड़ के समीप समय क़रीब 7:30 बजे पहुचने पर पीछे से आए बदमाशों ने उनपर फ़ायर झोंक दिया गोली लगते ही श्याम कन्हैया बाइक समेत खँती में गिर गये जानकारी अनुसार बदमाशों ने चार राउंड फ़ायरिंग की थी जिसमें श्याम कन्हैया को दो गोली बाँह में एक गोली पीठ में लगी है फ़ायर कर बदमाश जिवली की तरफ़ भाग गये गोली की आवाज़ सुनते मौक़े पर पहुँचे ग्रामीणो ने उन्हें सीएचसी लालगंज लेकर गये जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफ़र कर दिया गया है गोली लगते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गई आनन फ़ानन में मौक़े पर सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी , एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव , कोतवाल देवगाँव मनोज कुमार सिंह , चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह पहुँच घटना की जानकारी ली तो वही पूर्व विधायक बेचई सरोज . राजनारायण यादव , सहीम अहमद , अरमान अहमद सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौक़े पर उपस्थित रहे ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें