नई दिल्ली :राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. इसके अलावा सतर्कता बरतते हुए कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) को सील किया गया है. लेकिन क्वारंटाइन सेंटर और कंटेनमेंट जोन में तैनात अधिकारी लोगों की अजीबोगरीब डिमांड से परेशान हैं. घरों में बंद स्थानीय लोग खाने के लिए चिकन बिरयानी, मटन, पिज्जा, मिठाई और गर्म समोसे की मांग कर रहे हैं. दरअसल, इन इलाकों के लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. सरकार लोगों के घरों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करवा रही है. बताया गया है कि जैसे ही किसी एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है, उसके बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाते हैं. इस ग्रुप में स्थानीय लोग जरूरत के सामान पहुंचाने के लिए जानकारी देते हैं. प्रशासन इन लोगों को इसकी आपूर्ति सुनिश्चित कराता है.
अधिकारियों का फरमान- नजरअंदाज करें डिमांड
इस संबंध में एक अधिकारी का कहना है कि हम इस तरह की मांगों को पूरा नहीं कर सकते हैं. ऐसे समय में हमारा काम केवल सब्जियों, पानी और दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी सुनिश्चित करना है. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने लोगों की इस तरह की डिमांड को नजरअंदाज करने को कहा है.
