नौगढ़ तहसील क्षेत्र में कोरोना काल में मृतक शिक्षको की याद में किया गया वृक्षारोपण

0
0

चन्दौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र नौगढ़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय रिठियाँ के प्रांगण में कोरोना से
असमय काल कवलित हुए शिक्षक स्व.प्रदीप कुमार सिंह स.अ. प्राथमिक विद्यालय गोलाबाद,
स्व.ओमप्रकाश सोनकर स.अ. यूपीएस रिठियाँ,
स्व.ममता यादव शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय हरदहवा,
दिवंगत आत्माओं की स्मृति में 2 मिनट का मौन रख वृक्षारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुई।
इस अवसर पर लाल बहादुर मौर्य,विकास यादव,गणेशराम,अरुण कुमार सिंह,राजन सिंह,कमलेश विश्वकर्मा,विशाल ,अंजुम बादल,कवींद्र गौतम,प्रशांत गुप्ता,सुनील कुमार,अभिनंदन पांडेय,प्रवीण पांडेय,नीरज सिंह,सर्वेश नंदन,विभाष ,कैलाश यादव ,नंदलाल यादव ,अजित,सुभाष,सतीश कुमार,रत्नेश कुमार,शिवकुमार,संदीप भारती,विनोद, सुजीत राणा,नंदलाल प्रदीप कुमार,छेदीलाल और शिक्षक उपस्थित रहे।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

In