प्रवासी मज़दूर जो जहाँ है , वो वही रहेंगे,गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन

0
0

New Delhi:बांद्रा और सूरत की घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जो प्रवासी मजदूर जहां फंसे हैं वे उन्हीं राज्यों में रहेंगे और वहां से बाहर नहीं जा सकते हैं. रविवार को गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फंसे मजदूरों की आवाजाही के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम जारी किया है. इसमें कहा गया है कि वर्तमान में विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फंसे मजदूरों को वहां से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. वे जहां भी हैं वहीं रहें. गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले मुंबई के बांद्रा में अचानक हजारों मजदूरों की भीड़ अपने मूल राज्यों में जाने की मांग के साथ इकट्ठा हो गई थी. यही नहीं सूरत व अन्य कई जगहों पर प्रवासी मजदूर अपने मूल राज्य में जाने के लिए परेशान हैं. ऐसे में प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर केंद्र सरकार के मंत्रियों ने शनिवार को एक बैठक भी की थी गृह मंत्रालय ने कहा, “यदि प्रवासी कामगारों का कोई समूह जहां वे काम कर रहे हैं उसी राज्य के भीतर अपने काम के स्थानों पर वापस लौटना चाहता है, तो उनकी जांच की जानी चाहिए और जिन लोगों में कोई लक्षण नहीं हैं उन्हें उनके काम के स्थानों पर ले जाया जाएगा.”गौरतलब है कि 20 अप्रैल के बाद कारपेंटर, प्लम्बर जैसे स्वरोजगार वाले लोगों को दिक्कत न हो इस बात का भी नये दिशानिर्देश में ध्यान रखा जाना है. प्रवासी मजदूरों की जानकारी मांगी केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने सभी राज्यों से उनके यहां फंसे प्रवासी मजदूरों की जानकारी भेजने को कहा है.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें