महामहिम राष्‍ट्रपति महोदय से महाप्रबंधक अंजली गोयल ने की शिष्‍टाचार मुलाकात

0
0

वाराणसी :- दिनांक 13 से 15 मार्च, 2021 तक महामहिम राष्‍ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद महोदय ने बनारस रेल इंजन कारखाना के अधिकारी अतिथि गृह (OGH) में प्रवास किए । इस दौरान दिनांक 15 मार्च 2021 को महामहिम राष्‍ट्रपति महोदय से बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल ने शिष्‍टाचार मुलाकात की । शिष्‍टाचार मुलाकात के दौरान महाप्रबंधक अंजली गोयल ने बरेका की कार्यप्रणाली एवं इंजन निर्माण से संबंधित गतिविधियों से महामहिम महोदय को अवगत कराया एवं हाल ही में बरेका द्वारा 3000 एचपी केप गेज मोजांबिक को निर्यात रेल इंजन का लोको मॉडल स्‍मृति स्‍वरूप भेंट किया । इस अवसर पर बरेका के प्रमुख मुख्‍य विद्युत इंजीनियर श्री राजेश कुमार राय, प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर श्री विनीत कुमार सस्‍केना एवं जन सम्‍पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार उपस्थित थे ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें