राज ठाकरे का CM योगी पर पलटवार बिना इजाज़त किसी मज़दूर को महाराष्ट्र में एंट्री नहीं मिलेगी

0
0

मुंबई :प्रवासी मजदूरों के लेकर सीएम योगी के निर्देश पर अब राजनीतिक प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है. सीएम योगी ने आज कहा था कि अब किसी भी दूसरे राज्य को उत्तर प्रदेश के मजदूरों को ले जाने के लिए यूपी सरकार से इजाजत लेनी पड़ेगी. उनके इस फैसले पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस बात को ध्यान रखें कि महाराष्ट्र को किसी की जरूरत नहीं है बल्कि अब महाराष्ट्र में प्रवासी मजदूरों को आने के लिए सरकार से इजाजत लेनी पड़ेगी.इसके साथ ही राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस संबंध में सार्थक कदम उठाने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. यही नहीं राज ठाकरे ने इन प्रवासी मजदूरों के पुलिस स्टेशन में पूरी डीटेल रखे जाने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में काम की तलाश में आने वाले सभी कामगारों का रिकॉर्ड बनाना चाहिए, वह भी फोटो के साथ. ताकि, सभी की डीटेल पुलिस के पास रह सके.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें