आजमगढ़/रानी की सराय खंड विकास अधिकारी संगम सिंह मौर्य व प्रशिक्षण खंड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता द्वारा ग्राम मिठनपुर हुसामपुर बड़ागांव शेखपुर ग्राम सभा का निरीक्षण किया गया जिसमें ग्राम में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसमें हुसामपुर बड़ागांव में मेन रोड से बाहा की सफाई मैनपारपुर सरहद तक कुल 22 श्रमिक उपस्थित और दलगंजन के खेत से इंद्रेश के घर तक कृषि हेतु आवश्यक आगमन पर 10 श्रमिक कार्य करते पाए गए और वही ग्राम सभा मैनपारपुर में पोखरी की खुदाई का निरीक्षण की और ग्रामसभा शेखपुर में बिजली पोखरी का कार्य का निरीक्षण और शौकत के खेत से त्रिलोकी के खेत तक 15 श्रमिक कार्य करते पाए गए और बणनपुर में मनरेगा के तहत रोड का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जिसमें निहुर के टुबेल से लेकर नेता के घर तक 30 श्रमिक कार्य करते पाए गए मीडिया कर्मी से बात करते हुए खंड विकास अधिकारी संगम सिंह मौर्या ने बताया कि आज अलग-अलग ग्राम सभा में टीम गठित कर अचानक निरीक्षण किया जा रहा है और इसमें मनरेगा से हो रहे कार्यों का विशेष कर निरीक्षण किया जा रहा है और जिस गांव में ग्राम प्रधान व प्रधान सचिव द्वारा काम कराया गया आज संतोषजनक पाया जाएगा उसके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी लेकिन आज मैं खासकर मिठनपुर और हुसामपुर बड़ागांव का निरीक्षण करने का शासनादेश आया था और यहां पर कार्य संतोषजनक पाए गए वहां पर उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी यशवंत कुमार ग्राम रोजगार सेवक संगीता सिंह चौहान व सफाईकर्मी जितेंद्र जयप्रकाश सुभाष रामकुवर दिनेश यादव मुनर गिरी पुष्पा यादव शीला देवी और सभी ग्राम प्रधान लालजीत यादव प्रधान पति सरेख यादव व प्रधान पति रमाकांत भी उपस्थित रहे
रानी की सराय खं.वि.अधिकारी संगम सिंह मौर्य व प्रशिक्षण खंड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता द्वारा ग्राम सभा का निरीक्षण किया गया
In
