बांद्रा :लॉकडाउन (Lockdown) के बीच मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन (Bandra Railway Station) पर मंगलवार शाम लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोग इक्ट्ठा होकर घर वापस भेजने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया. अब महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम 8:00 बजे जनता को संबोधित करेंगे. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देखमुख ने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है. राज्य सरकार इन मजदूरों के खाने का इंतजाम करेगी.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस पूरी घटना पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बांद्रा स्टेशन से मजदूरों को हटा दिया गया है. अभी हाल ही में सूरत में भी ऐसा ही हुआ था. केंद्र सरकार मजदूरों को घर भेजने का फैसला नहीं ले पायी है. वे लोग भोजन और आश्रय नहीं चाहते हैं, वे घर वापस जाना चाहते हैं.
मुंबई में प्रवासी मजदूर सड़क पर आये
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा करने के कुछ ही घंटे बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर यहां मंगलवार को सड़क पर आ गए. उन्होंने मांग की कि उन्हें उनके मूल स्थानों को जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाए. ये सभी प्रवासी मजदूर दिहाड़ी मजदूर हैं.
