वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में भारी चूक,ट्वीट कर माँगी माफ़ी

0
0

Newdelhi:11 मई को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए एक बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. पीएम मोदी के इस ऐलान के मुताबिक उन्होंने लॉकडाउन के बीच श्रमिकों, छोटे और मझोले उद्योग सहित देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 20 लाख करोड़ के बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट कर देश को इसकी जानकारी दी, लेकिन इस बीच उनसे एक बड़ी गलती हो गई. हालांकि, अपनी गलती समझ आने के बाद वित्त मंत्री ने सभी से माफी भी मांग ली है.दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने 20 लाख करोड़ को सिर्फ 20 लाख बता दिया. वित्त मंत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘एक आत्म निर्भर भारत अभियान के लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है. जो कि जीडीपी का लगभग 10 प्रतिशत है. लगभग 20 लाख रुपए. यह आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा.’ट्वीट में अपनी गलती समझ आने के बाद वित्त मंत्री ने तुरंत एक दूसरा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए लिखा, ‘टाइपिंग में हुई गलती के लिए आप सभी से माफी मांगती हूं. इसे 20 लाख की जगह 20 लाख करोड़ रुपए ही पढ़िए.’

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें