प्रयागराज :-झूसी में भाजपा के 4 साल के जंगलराज और कुशासन के खिलाफ योगी सरकार के विरोध में व समाजवादी योजनाओं के प्रचार करते हुए बड़ी संख्या में साथियों के साथ 10 किलोमीटर से ज्यादा साईकिल चलाई कई वर्तमान सरकार झूठ और प्रचार तंत्र के आधार पर अपनी सरकार की नाकामियों को छुपाने में लगी है जनता जगह-जगह साइकिल रैली का स्वागत कर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने के लिए अपना समर्थन आगे आ कर दिया,,,,,,,,,,,,,, नेतृत्व देव बोस जी पूर्व प्रदेश सचिव आयुष सुमित विश्वकर्मा छात्र नेता इलाहाबाद डिग्री कॉलेज समाजवादी छात्र सभा पूर्व जिला सचिव 257 प्रतापपुर विधानसभा रोहित यादव नेता समाजवादी विवेक यादव युवा नेता प्रदीप यादव रवि यादव छात्र बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट मुकेश चंद्र
In
