सांसद,मंत्री सहित अब इन लोगों को भी देना पड़ेगा ट्रेन का भाड़ा,नहीं मिलेगी कोई छूट

0
0

नई दिल्ली : लॉकडाउन-3 (lockdown-3) खत्म होने से पहले ही इंडियन रेलवे (Indian Railways) की तरफ से बड़ा ऐलान हुआ है. रेलवे ने कल यानी 12 मई से देश के चुनिंदा शहरों के लिए 15 ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से 26 मार्च से ट्रेन (Trains) रोक दी गई थीं. लगभग 50 दिनों की रोक के बाद केंद्र सरकार (Central Government) ने एक बार फिर से कुछ ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इससे पहले सिर्फ मालगाड़ी और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें ही चल रही थीं. ऐसे में 12 मई से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वालों के लिए कई शर्तें और नियम-कानून भी बनाए गए हैं. मंगलवार से चलने वाली ट्रेनों में अब न ही वीआईपी पास चलेगा, न ही सांसदों और पूर्व सांसदों का टोकन चलेगा. साथ ही सीनियर सिटीजन का पास भी नहीं चलेगा.

किराये में किसी को भी किसी प्रकार की रियायत नहीं
मंगलवार से चलने वाली इन ट्रेनों में सफर करने वाले किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार का यात्री कोटे का फायदा नहीं मिलेगा. इन 15 ट्रेनों में अब आम आदमी से लेकर खास आदमी सभी के लिए एक समान किराया लगेगा. रेलवे ने साफ कर दिया है कि इन ट्रेनों में किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं मिलेगी. सीनियर सिटीजन हों या दिव्यांग या फिर महिला, किसी भी यात्री के लिए इन ट्रेनों में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं है. काउंटर बंद होने से सांसद या पूर्व सांसदों को जो टोकन मिलता है वह जमा नहीं हो पाएगा. ऐसे में ये लोग भी अगर यात्रा करना चाहेंगे तो इनको किराया देना होगा. इन ट्रेनों के लिए सोमवार शाम 4 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें