सुप्रीम कोर्ट : कोरोना टेस्ट को लेकर बड़ा फ़ैसला सुनाया,ग़रीबों का ही होगा मुफ़्त कोरोना टेस्ट

0
0

नई दिल्ली :कोरोना वायरस व इसकी टेस्टिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोरोना टेस्ट अब सिर्फ गरीबों के लिए मुफ्त होगा. इससे पहले कोर्ट ने कहा था कि कोरोना के लिए नि:शुल्क परीक्षण सभी के लिए उपलब्ध होनी चाहिए. कोर्ट के इस फैसले के बाद निजी टेस्टिंग लैब्स ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद एक याचिका के जरिए सुप्रीम कोर्ट को इस आदेश पर दोबारा विचार करने की गुजारिश की गई थी,कोर्ट ने आगे कहा कि गरीबी रेखा के नीचे वाले और आयुष्मान भारत के मरीज मुफ्त में कोरोना की टेस्टिंग करा पाएंगे. साथ ही कोर्ट ने प्रयोगशालाओं को लेकर कहा कि कोरोना का टेस्ट सिर्फ वही प्रयोगशालाएं करें जिन्हें National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मान्यता प्राप्त हो। इस मामले की सुनवाई कर रहे न्यायधीशों ने कहा कि हम देख रहे हैं कि सरकार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है. अपने पिछले आदेश में हम संशोधन करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार यह तय कर सकती है कि किन श्रेणियों का नि:शुल्क परीक्षण किया जा सकता है. अपने आदेश में आज कोर्ट ने कहा कि कोरोनावायरस की मुफ्त टेस्टिंग का लाभ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन सेवा योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों को मिल रहा है. साथ ही यह लाभ अब इसी योजना के तहत उचित व्यक्तियों और समाज में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी इसका लाभ अब मिल सकेगा.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें