सैदाबाद में कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से R.S. Associate द्वारा किया जा रहा है विद्युत विभाग को खोखला

0
0

सैदाबाद,प्रयागराज सूत्रों से मिली बड़ी खबर132kvसैदाबाद मे R.S.Associate द्वारा विद्युत विभाग के मानक के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है।और आप से बता दे कि सूत्रों की मानें तो132kvपावर हाउस सैदाबाद में पावर हाउस को चलाने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या 05है। ठेकेदार द्वारा कुल मिलाकर 1सुपरवाइजर,3,SSOऔर 1बेलदार है और जो कि विद्युत विभाग के मानक के अनुसार कर्मचारियों की संख्या कुछ और है एवं गार्डेन,लान का पैसा व कर्मचारियों का पैसा विभाग द्वारा ठेकेदार को बरोबर 2 वर्ष से दिया जा रहा है।लेकिन 2साल से ठेकेदार के वही 05 कर्मचारी ड्यूटी कर रहे हैं‌और कुछ फर्जी कर्मचारियों के नाम भी रजिस्टर पर लिखें है सिर्फ विद्युत विभाग के मानक को महज पुरा दिखाने के लिए है जो कि कुछ अधिकारी भली-भांति जानते हैं लेकिन कुछ विद्युत विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से विद्युत विभाग के आंखों में धूल झोंककर विभाग को अंधा बनाने का कार्य कर रहे हैं और इस तरह से विभाग को खोखला कर,विभाग को लाखों का चूना लगाने कार्य किया जा रहा है। अगर और भी सूत्रों की बात मानें तो वास्तविकता में 2वर्ष से 5 कर्मचारी ही ड्यूटी पर आते हैं।और गार्डेन लान के नाम पर कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से विभाग द्वारा ठेकेदार को मानक के अनुसार ही पैसा बरोबर दिया जा रहा है। जो कि R.S. Associate व्दारा मानक के अनुसार जहां जहां विभाग व्दारा 132kv पावर हाउस का ठेका दिया गया है वहां पर मानक के अनुसार कार्य नहीं कराया जा रहा है। और ऐसे ही कार्य कुछ और हैं जो ठेकेदार द्वारा मानक के अनुसार नहीं किया जा रहा है और उसकी जानकारी अधिकारियों को भलीभांति है।और जब इस फर्जीवाड़ा के संबंध में पत्रकारों ने उपखंड अधिकारी पारेषण हंडिया,सैदाबाद से बात किया गया तो इस संबंध में उपखंड अधिकारी साहब कुछ कहने या बोलने से इंकार किये और बोले कि हमसे उससे कोई मतलब नहीं है, ये तो उपखंड अधिकारी हंडिया की गैर जिम्मेदाराना कार्य लोग समझे,या ठेकेदार से मिले होने की बात समझा जाए जोकि पूर्ण रूप से उपखंड अधिकारी हंडिया सैदाबाद की जिम्मेदारी बनती है कि कार्य को साफ सुथरा एवं विद्युत विभाग के मानक के अनुसार कार्य कराया जाए। लेकिन यहां तो कुछ और नजारा देखने को मिल रहा है।कि यहां तो R.s. associate के ठेकेदार द्वारा 132kv सैदाबाद में मानक के अनुसार कार्य न करके मलाई खाने का कार्य किया जा रहा है।वो भी कुछ पावर हाउस के ही अधिकारियों की मिलीभगत से मलाई खिलाने का कार्य किया जा रहा है। और इस बात को अधिकारी भली-भांति जानते हैं फिर भी ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने के नाम पर सुन्य है।और वहीं पर ठेकेदार के कर्मचारियों का भी 6-7 महीने का पैसा रुका पड़ा हुआ था जब इस संबंध में 132kv सैदाबाद के एक कर्मचारी ने अपना 6 महीने का वेतन ठेकेदार से मांगा तो ठेकेदार ने कर्मचारी से नाराजगी जताते हुए उसका पैसा कई बार में दिया जरूर, लेकिन कुछ दिनों का पैसा नहीं दिया गया। और उस कर्मचारी को अपना वेतन मांगना महंगा पड़ गया और ठेकेदार द्वारा कर्मचारी को नौकरी से बाहर निकाल दिया गया। जो कि कुछ अधिकारी इस बात को भलीभांति जानते हैं फिर भी अधिकारियों ने ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही न करके मूकदर्शक बने हुए हैं और ठेकेदार द्वारा अनर्गल कार्य ही किया जा रहा है फिर भी कुछ अधिकारीयो की मिलीभगत से ठेकेदार उनके छत्रछाया मेंअच्छा खासा फल फूल रहा है। तो कहीं न कहीं 132kv सैदाबाद के अधिकारियों की कुछ जबरदस्त मिलीभगत आर एस एसोसिएट के ठेकेदार से है।

In